स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा है काम, सीपी शेखर नगर के उद्यान को जोड़ेगा
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत मोती तबेला चौराहे से सीपी शेखर नगर (CP Shekhar Nagar) को जोडऩे वाले झूला पुल का काम तेजी से चल रहा है और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के अफसरों का दावा है कि इसी माह पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा।
सीपी शेखर नगर में बनाए गए उद्यान को बेहतर ढंग से संवारने के बाद अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने सीपी शेखर नगर उद्यान के मोती तबेला चौराहे तक झूला पुल का काम शुरू कराया है। इसके चलते वहां पिछले कई दिनों से कान्ह नदी के हिस्से पर अलग-अलग हिस्से में कार्य चल रहे हैं, साथ ही रिवर फ्रंट डेवलप्मेंट के तहत चेकडेम भी बनाया गया है। कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक झूला पुल पर करीब चार करोड़ का खर्चा आएगा और इसका काम संभाल रही एजेंसी के अधिकारियों के साथ वहां दौरा किया गया था। पुल निर्माण का अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है और संभवत: इसी माह इसके सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। उनका कहना है कि झूला पुल निर्माण के बाद पूरे आसपास के हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। इसके लिए कई नई तकनीक की एलईडी लगाने के साथ-साथ कई अन्य कार्य किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved