• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महिला को ससुराल में मिली चोटों के लिए पति होगा जिम्‍मेदार

  • March 09, 2021

    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस शख्त की जमानत याचिका खारिज कर दी जिस पर अपनी ही पत्नी से मारपीट का आरोप लगा है। कोर्ट ने आरोपी को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर ससुराल में महिला की पिटाई होती है तो उसकी चोटों के लिए मुख्‍य रूप से उसका पति जिम्‍मेदार होगा, भले ही पिटाई उसके रिश्‍तेदारों ने की हो।

    अदालत जिस शख्‍स की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, यह उसकी तीसरी शादी थी और महिला की दूसरी। शादी के एक साल बाद, 2018 में दंपति के एक बच्चे का जन्म हुआ। पिछले साल जून में खुद पर कथित हमले के बाद महिला ने लुधियाना पुलिस में अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले और दहेज मांग रहे थे। महिला का आरोप था कि दहेज की बढ़ती मांगों को पूरा न कर पाने पर उसे उसके पति, ससुर और सास ने बुरी तरह पीटा।

     

    किस तरह के मर्द हो? CJI ने पूछा
    जब पति के वकील कुशाग्र महाजन ने अग्रिम जमानत पर बार-बार जोर दिया तो प्रधान न्‍यायाधीन एसए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, “आप किस तरह के मर्द हैं? उनका (पत्‍नी) आरोप है कि आप गला घोंटकर उसकी जान लेने वाले थे। उनका कहना है कि आपने जबरन गर्भपात कराया। आप किस तरह के मर्द हैं जो अपनी पत्‍नी को क्रिकेट बैट से पीटते हैं?”

    जब महाजन ने कहा कि उसके क्‍लाइंट के पिता ने बैट से महिला की पिटाई की थी तो सीजेआई के नेतृत्‍व वाली बेंच ने कहा, “इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो आप (पति) थे या आपके पिता जिन्‍होंने कथित तौर पर बैट से उनकी पिटाई की। जब ससुराल में महिला को यातनाएं दी जाती हैं तो मुख्‍य रूप से जिम्‍मेदारी पति की बनती है।” अदालत ने शख्‍स की याचिका खारिज कर दी।

    ‘पति और सास-ससुर ने मिलकर पीटा’
    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने भी पति को अग्रिम जमानत नहीं दी थी। HC में महिला की शिकायत रखी गई थी जिसमें लिखा है, “12 जून 2020 को रात करीब 9 बजे, याचिकाकर्ता (पति) और उसके पिता ने क्रिकेट बैट से शिकायतकर्ता (पत्‍नी) की बुरी तरह पिटाई की। इसमें याचिकाकर्ता की मां भी शामिल थी।

    पीटने के बाद, याचिकाकर्ता ने शिकायतकर्ता की गला दबाकर हत्‍या करने की कोशिश की और उसके पिता ने जान लेने के इरादे से शिकायतकर्ता के चेहरे पर तकिया रखा। शिकायतकर्ता को सड़क पर फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता के पिता और भाई वहां पहुंचे और उसका इलाज कराने के साथ-साथ मेडिको लीगल कराया।” महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल में पिटाई की वजह से पहले दो बार उसका गर्भपात हो चुका है।

    मेडिकल रिपोर्ट को देखने के बाद HC ने कहा था, “शिकायतकर्ता की मेडिको लीगल रिपोर्ट बताती है कि उसे दस चोटें आई हैं जिनमें से पांच चेहरे/सिर पर हैं, एक योनि पर और गर्दन के पास कई लाल खरोंचे हैं। मेडिकल एक्‍सपर्ट के अनुसार, 10 में से आठ चोटें किसी तेज हथियार से दी गई हैं।” हाई कोर्ट ने प्री-अरेस्‍ट बेल की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि प्रथमदृष्‍टया मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शिकायतकर्ता के आरोप कि उसकी जान लेने की कोशिश हुई, को बल मिलता है।

    Share:

    कोलकाता आग हादसे पर PM Modi ने जताया दुख

    Tue Mar 9 , 2021
    नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) में पूर्वी रेलवे के कार्यालय में आगजनी की घटना में नौ लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। PM @narendramodi has approved an ex-gratia […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved