नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह संसदीय सीट (Damoh parliamentary seat) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इमलाई गांव (Imlai Village) के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बुंदेली भाषा में अपना संबोधन शुरू किया.
पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना
रैली को संबधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “आज दुनिया के कितने ही देशों की स्थिति बहुत खराब है. कई देश दिवालिया हो रहे हैं. हमारा एक पड़ोसी देश, जो आतंक का सप्लायर था, वह अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है. ऐसे हालातों में हमारा भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है. दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. अमेरिका और दुनिया में भारत की वाह-वाही हो रही है. यह आपकी एक वोट की ताकत से हुआ है.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “साल 2024 का चुनाव यह सिर्फ सांसद चुने जाने का चुनाव नहीं है, यह देश का चुनाव है, देश के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है. आने वाली पीढ़ी के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला चुनाव है, यह चुनाव आने वाले पांच साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है.”
‘दुनिया में युद्ध के बादल छाए हैं’
पीएम मोदी ने दुनिया के हालातों का जिक्र करते हुए कहा, “दुनिया में युद्ध के बादल छाए हैं. जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हो तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है. ऐसे समय में मजबूत सरकार होनी चाहिए, जो किसी भी परिस्थिति में भारत की रक्षा कर सके. यह काम पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार ही कर सकती है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, सरकार देश-विदेश के भारतीयों के हित में कैसे काम करती है, यह बीते वर्षों में देश की जनता ने देखा है. कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा. मजबूत बीजेपी सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत वापस ले आई. बीजेपी ने करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी. बीजेपी सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई. आज देश में बीजेपी की सरकार है, जो न किसी से डरती है और न ही किसी के सामने झुकती है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved