इंदौर। आज मार्च का दूसरा सप्ताह खत्म हो रहा है। अब जाकर सूरज के गर्म तेवर (hot temper) देखने को मिल रहे हैं। सुबह 8 बजे से ही लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं रात का तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा (one degree above normal) चल रहा है।
निमाड़ में मार्च का महीना गर्म दिनों की शुरुआत का माना जाता है, लेकिन इस बार 6 व 7 मार्च को ही दिन का पारा 32 डिग्री के बाहर गया था। फिर मौसम में अचानक बदलाव के बाद माहौल में ठंडक घुल गई थी। अब जाकर फिर मौसम के मिजाज (weather patterns) में गरम दिनों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं दिन का पारा भी 32.2 डिग्री छू रहा है। सुबह-सुबह सूरज की गर्मी का असर साफ दिख रहा है। रात के समय पारा 17.2 डिग्री चल रहा है, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) की मानें तो इस बार होली के बाद तापमान में और बढ़ोतरी होगी और तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इंदौर शहर में एक दर्जन से ज्यादा प्रमुख बाजारों (major markets) में पंखे-कूलर की रिपेयरिंग करने वाली दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग विद्युत उपकरण सुधरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल हर वर्ष कूलर को शुरू करने से पहले हलकी मरम्मत कराने की दरकार रहती है। पंखे भी फर्राटेदार हवा दें, इसलिए लोग दुरुस्त करने वालों के पास चैक कराने पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved