नई दिल्ली। भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी है, ऑपरेशन गंगा की पांचवीं फ्लाइट जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो छात्रों का जोर शोर से स्वागत हुआ,भारत आए छात्रों के परिजन दोस्त, सुबह से टकटकी लगाए अपने परिजनों के बाहर आने का इंतजार करते दिखे. कोई गुलदस्ते तो कोई फूल माला लिए इन छात्रों का इंतजार कर रहा था।
परिजनों को देख भावुक हुए छात्र
यूक्रेन से वापस आए छात्रों ने यूक्रेन के भयावह हालात बयां किए, भावुक हुए छात्रों ने बताया कि उनके घर के आसपास ही भारी तादाद में बमबारी हो रही थी, उम्मीद नहीं थी कि बच पाएंगे, छात्र बताते हैं कि रोमानिया बॉर्डर पर हजारों बच्चे घर जाने के लिए दो दिन से खड़े हैं, छात्रों में धक्कामुक्की हो रही है, उनके साथ मारपीट भी हुई है। बेसिक सुविधाएं ना होने की वजह से छात्रों को नरक जैसे हालातों से गुजरना पड़ रहा है।
भारत सरकार का जताया आभार
भारत लौटे छात्रों के परिजन खुश और भावुक नजर आए, लौटने वाले एक छात्र के परिजन ने बताया कि चिंता की वजह से परिवार ना तो खाना खा पा रहा था और ना ही सो पा रहा था। भारत सरकार का बहुत शुक्रिया है जिन्होंने हमें अपने बच्चों से मिलवा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved