जबलपुर। कक्षा दसवीं में फेल होने पर एक छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है7घटना माढोताल थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा की है। छात्रा की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई का शव का पीएम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।माढोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा निवासी 16 वर्षीय शिवानी अहिरवार को कल 30 अप्रैल को आग से जलने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ देर बाद ही शिवानी की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved