img-fluid

कोचिंग से घर जा रहा था छात्र लेकिन दूध टैंकर की चपेट में आकर जान गँवा बैठा

January 28, 2023

  • मौके पर ही मौत हो गई-पुलिस ने बताया कि युवक की जान लेने वाला दूध का टैंकर है

उज्जैन। कल शाम पंवासा में पीलिया खाल के पास कोचिंग से लौट रहे बाईक सवार छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बताया कि युवक की जान लेने वाला वाहन दूध वाहन है। पुलिस उसकी बरामदगी के प्रयास कर रही है। पंवासा थानाप्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि कानड़ निवासी सुमित पिता महेश शर्मा पंवासा में किराए का कमरा लेकर रहता है तथा वह द्वितीय वर्ष का छात्र है। प्रतिदिन की तरह वह कल शाम भी तीन बत्ती चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर पर पढऩे गया था। शाम को कोचिंग पढ़कर अपनी बाईक से घर लौट रहा था।



इस दौरान शाम 7 बजे करीब पिलिया खाल के पास तेज गति से आए वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही सुमित की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। सूचना के बाद मृतक के परिजन उज्जैन आ गए थे। उन्होंने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद जाँच में पता चला है कि उसे किसी दूध वाहन ने कुचला है, पुलिस पता लगा रही है कि टक्कर मारने वाला कौन सा वाहन था। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share:

गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ ध्वजारोण

Sat Jan 28 , 2023
राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए-छात्रों को मिठाई वितरित की गई उज्जैन। देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को शहर में उत्सव का माहौल रहा और स्कूलों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और समाजजनों ने ध्वजारोहण कर मिठाईयाँ बांटकर खुशी मनाई। इस दौरान देशभक्तिपूर्ण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अच्युतानंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved