• img-fluid

    भारत लौटी मप्र की छात्रा ने बताया- यूक्रेनी सैनिक कर रहे भारतीयों को परेशान, बतायी आपबीती

  • March 03, 2022

    इंदौर। रूसी हमले (Russian Attack) के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से बचकर स्वदेश पहुंची एक भारतीय छात्रा (Indian Student) ने बुधवार को आपबीती सुनाई कि पोलैंड में दाखिल होने की अनुमति देने से पहले यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian Soldiers) ने बेहद अजीब बर्ताव कर उस जैसे कई मेडिकल विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशान किया. छात्रा के मुताबिक जान बचाकर भारत (India) लौटने की जद्दोजहद में जुटे इन विद्यार्थियों को यूक्रेनी सैनिकों ने ‘कठपुतली की तरह’ इस्तेमाल करते हुए कभी हंसने, तो कभी ताली बजाने को कहा.



    सरहद तक पहुंचने के लिए किया किराये की बस का इंतजाम
    यह छात्रा यूक्रेन (Ukraine) के टर्नोपिल राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय (Ternopil National Medical University) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही थी. उसने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया, ‘टर्नोपिल शहर से पोलैंड (Poland) की सरहद तक पहुंचने के लिए हम 50-60 मेडिकल विद्यार्थियों (Medical Students) ने 26 फरवरी को किराए की बस का इंतजाम किया. लेकिन रास्ते में भारी यातायात जाम और अफरा-तफरी के कारण हमें इस सरहद से 45 किलोमीटर पहले ही बस से उतार दिया गया.’

    ‘कभी ताली बजाने तो कभी हंसने को कहा’
    छात्रा ने बताया कि हड्डियां कंपा देने वाली ठंड झेलते हुए मेडिकल विद्यार्थी (Medical Students) पैदल चलकर पोलैंड सरहद (Poland Border) के पास पहुंचे लेकिन वहां तैनात यूक्रेनी सैनिकों ने उन्हें सीमा चौकी पार करने की तुरंत अनुमति नहीं दी. छात्रा ने याद करते हुए कहा, ‘यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian Soldiers) हमें कठपुतली की तरह इस्तेमाल करते हुए कभी खड़ा होने, तो कभी बैठने को कह रहे थे. उन्होंने हमें ताली बजाने और हंसने को भी कहा.’

    ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से निकाले जा रहे छात्र
    उन्होंने हालांकि बताया कि बाद में छात्राओं को तरजीह देते हुए मेडिकल विद्यार्थियों को पोलैंड की सीमा में दाखिल होने की अनुमति प्रदान कर दी गई जिसके बाद वे भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ (Government of India’s Operation Ganga) के तहत स्वदेश लौटे. यूक्रेन (Ukraine) से पोलैंड होते हुए भारत (India) लौटने वाली एक अन्य मेडिकल छात्रा ने बताया, ‘युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने परामर्श जारी कर हमें स्वदेश लौटने को कहा था. लेकिन यूक्रेन में हमारे विश्वविद्यालय में तब अहम पढ़ाई चल रही थी और विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना हम भारत नहीं आ सकते थे.’

    छात्राओं की हुई वतन वापसी
    अधिकारियों ने बताया कि दोनों छात्राओं समेत यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ रहे 6 मेडिकल विद्यार्थी स्वदेश वापसी के बाद इंदौर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी इंदौर, उज्जैन और झाबुआ जिलों के रहने वाले हैं. चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर के हवाई अड्डे (Indore Airport) से बाहर निकलते ही इनमें से कुछ विद्यार्थी अपने परिजनों से लिपटकर भावुक हो गए. ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने गुलदस्ते भेंट कर इन विद्यार्थियों का स्वागत किया.

    Share:

    भारतीय मूल का ये व्‍यक्ति यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने कर रहा मदद, केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने किया धन्‍यवाद

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने बुधवार को स्‍लोवाकिया (Slovakia) में भारतीय मूल के एक शख्‍स(man of Indian origin) और उसके दोस्‍त के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की जो भारतीय नागरिकों को युद्ध (Indian Civil War) प्रभावित यूक्रेन से बाहर निकालने में मदद कर रहे है. रिजीजू ने माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved