img-fluid

दीक्षान्त समारोह में छात्र ने 3.5 लाख की राशि दान की

April 21, 2023

बडऩगर। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. बडऩगर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय के छात्र विष्णु जाट ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए 3 लाख 51 हजार रुपये नगद राशि मंच पर उपस्थित अतिथियों को दान स्वरुप दी। समारोह के मुख्य अतिथि संस्था सचिव आशीष शुक्ला, अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अशोक गोधा व विशेष अतिथि के रुप में संस्था प्राचार्य विष्णु श्रोत्रिय मंचासीन थे। इस अवसर पर छात्र विष्णु जाट ने कहा कि मैं इस विद्यालय में कक्षा 8वीं से अध्ययनरत हूं। इसके पूर्व में अन्य संस्था में अध्ययन करता था। किन्तु यहां शैक्षणिक व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर आने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में और अन्य सुविधाए उपलब्ध हो सके। इस संकल्प को लेकर मेरे पिता मुन्नालाल जाट की प्रेरणा से संस्था को उक्त राशि प्रदान कर रहा हूँ।



विष्णु जाट के इस नि:स्वार्थ सहयोग से अभिभूत होकर विद्यालय संचालन समिति द्वारा छात्र विष्णु जाट का साफा पहनाकर व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। दीक्षान्त समारोह का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवन कर किया गया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभवन कथन साझा किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। शिक्षक नारायणसिंह पंवार, दीपक चौधरी, कुलदीप सोनी, पंकज पाण्डे, श्रीमती निकिता सिंघल, मौसमी चैरसिया द्वारा उपस्थित भैया बहिनों के समक्ष विचार व्यक्त किए। दीक्षान्त समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष शुक्ला ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये जाते हैं। शिशु मंदिर का छात्र किसी भी क्षेत्र में जाए, वहां पर शिशु मंदिर द्वारा दिए गए संस्कारों को नहीं भूल पता है। शिशु मंदिर में भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाती हैं। संस्था प्राचार्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के संस्कार आपके व्यवहार में झलकना चाहिए। अगर आपने अगले 5 वर्षों तक अच्छी पढ़ाई की तो आप अपने जीवन के 40 साल सुखमय बितायेंगे। आपका मुख्य उद्येश्य एक अच्छा नागरिक बनना होना चाहिए। समारोह में सस्था उपाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मण चेलाणी, सहसचिव ऋषभ नीमा व वरिष्ठ सदस्य सतीश गेहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बहिन कोमल जाधव व खुशबू डोडिया द्वारा किया गया और अंत में आभार पल्लवी वानखेड़े ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार खटोड़ द्वारा दी गई।

Share:

111 नवयुगल दंपति को उपहार में हेलमेट भेंट करेंगे

Fri Apr 21 , 2023
सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित नागदा। आखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने जा रही 111 बेटियों के सुहाग की सलामती की कामना के साथ मप्र असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत और उनके पुत्र युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत द्वारा 22 अप्रैल को कृष्णा जीनिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved