इन्दौर। बीमार बच्ची की मौत के बाद उसके शव को एमवाय अस्पताल के वार्ड से मच्र्यूरी तक ले जाने के लिए एक वार्ड ब्वॉय ने बच्ची के पिता को पहले तो इनकार कर दिया। जैसे-तैसे वार्ड ब्वॉय को राजी किया तो उसने वार्ड से मच्र्यूरी के बीच के एक रास्ते के सांची पाइंट पर जाकर स्ट्रेचर रोक दिया और साथ चल रहे बच्ची के पिता को बोला कि जाओ मेरे लिए दो राजश्री के पाउच ले आओ। वार्ड ब्वॉय की रिश्वत की यह मांग भले ही छोटी थी, लेकिन उस पिता पर क्या गुजर रही थी, जो बच्ची के शव को छोडक़र दुकान पर गया और वार्ड ब्वॉय के लिए राजश्री गुटखा लेकर आया।
यह घटना कल एमवाय अस्पताल में हुई। 8 साल की तन्नू पिता महेंद्रसिंह ठाकुर निवासी आंबाचंदन गांव किशनगंज की तबीयत खराब होने के चलते उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। कल शाम को वार्ड से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल की मच्र्यूरी तक ले जाने की बारी आई तो परिजन को स्ट्रेचर के पास एक वार्ड ब्वॉय दिखा। उन्होंने उससे कहा कि भाई बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाना है। इस पर वार्ड ब्वॉय अकड़ते हुए बोला- आप ही इसमें डालकर ले जाओ।
तन्नू के पिता महेंद्र ने वार्ड ब्वॉय से मिन्नतें कर उसे राजी कर लिया। वार्ड ब्वॉय स्ट्रेचर पर शव लेकर उसे धक्का मारते हुए मच्र्यूरी की ओर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में आने वाले सांची पाइंट के सामने उसने स्ट्रेचर खड़ा किया और महेंद्र से बोला- जाओ मेरे लिए दो राजश्री गुटखा ले आओ। महेंद्र ने कहा कि कैसे आदमी हो तुम और इस समय कैसी मांग कर रहे हो। इस पर वार्ड ब्वॉय ने कहा कि मैं जा रहा हूं, आप ही स्ट्रेचर धकाकर ले जाओ। हालांकि महेंद्र ने उस समय तो उसकी ही सुनी, लेकिन बाद में अस्पताल प्रबंधन से मामले की शिकायत की।
कभी शराब मांगते हैं तो कभी चाय
एमवाय अस्पताल में आकस्मिक मौत होने पर शव के पोस्टमार्टम की बारी आती है तो मृतकों के परिजन को खूब सताया जाता है। वहां की पुलिस चौकी में लिखा-पढ़ी के दौरान भी कुछ पुलिसवाले मृतकों के परिजन को चाय लाने के लिए कहते हैं तो कुछ और मांग करते हैं। जबकि स्ट्रेचर पर शव ले जाने से लेकर पोस्टमार्टम कराने में परिजनों को पसीना आ जाता है। यही नहीं, एंबुलेंस वाले घर तक शव ले जाने में खूब तोड़बट्टा करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved