इंदौर (Indore)। महिला थाने में पति पर मारपीट और अप्राकृतिक कृत्य का केस लगाने वाली एक महिला का दांव उलटा पड़ गया। वह पति को जेल पहुंचाना चाहती थी, लेकिन उसके खुद के जेल जाने की नौबत आ गई। इस मामले की किसी दूसरे थाने में जांच हुई तो आरोप झूठे निकले और फिर पुलिस ने पत्नी और उसके माता-पिता पर जालसाजी करने का केस दर्ज किया। पलासिया पुलिस ने बताया कि भोपाल में इस मामले की जांच के बाद वहां से केस दर्ज हुआ और घटना स्थल इंदौर का होने के चलते उक्त केस को पलासिया थाने में ट्रांसफर किया गया।
दरअसल बीते साल एक महिला ने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया था कि पति मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है। उस दौरान महिला थाने की पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। लेकिन बाद में भोपाल के एक थाने में इस मामले की जांच हुई तो साफ हुआ कि यह आरोप आधारहीन हैं। महिला ने जब रिपोर्ट लिखाई उस समय उसका मेडिकल परीक्षण नहीं हुआ था। बाद में जो मेडिकल परीक्षण के कागज लगाए गए वह फर्जी थे। इसके चलते महिला और उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 420, 467, 471 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अब पलासिया पुलिस इस केस की आगे की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved