• img-fluid

    शिक्षक की कहानी इंदौर, मांडू और महेश्वर में होगी शूट

  • January 21, 2023

    • ओटीटी प्लेटफॉर्म की सीरिज के लिए शूट होगा एक एपिसोड

    इन्दौर। सोशल मीडिया और इंटरनेट ने गांवों में छिपी प्रतिभाओं और सुदूर अंचल में हो रहे कामों को भी देश की नजरों में ला दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस तरह की कहानियों को सीरिज के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहा है। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म चार इसी तरह की वास्तविक कहानियों की एक सीरिज लेकर आ रहा है, जिसमें आलीराजपुर के एक शिक्षक की कहानी को बताया जाएगा। इसकी शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा इंदौर, मांडू और महेश्वर में फिल्माया जाएगा।


    कहानी आलीराजपुर जिले के ककराना के एक दंपति की है, जो वहां सालों से रानी काजल जीवनशाला नाम से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इन दंपति के साथ रियल कैरेक्टर शूटिंग की जाएगी। इंदौर प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों के मुताबिक, कल से इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ सीन ककराना के रानी काजल जीवनशाला में ही शूट किए जाना हंै, लेकिन कुछ सीन इंदौर, मांडू, महेश्वर और बाग में भी शूट किए जाएंगे। ककराना के शेड्यूल के बाद टीम बाग और उसके बाद बाकी जगह शूटिंग के लिए आएगी। इस सीरिज के एक एपिसोड के लिए टीम इन शहरों में दस दिन का शूट करेगी। 30 या 31 जनवरी तक शूटिंग चलेगी।

    Share:

    अब अंधेरे में डूबेगा पाकिस्तान, 43 रु. यूनिट बिजली

    Sat Jan 21 , 2023
    इस्लामाबाद।  पाकिस्तान (pakistan) की अर्थव्यवस्था (economy) लगातार खराब होती जा रही है। खाद्य वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब पाकिस्तान में बिजली संकट ( power crisis) उत्पन्न हो गया है, जिसके चलते बिजली (electricity) की दरों में अलग-अलग कैटेगिरी में 3 रुपए से लेकर 5 रुपए तक की बढोत्तरी कर दी गई है। इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved