• img-fluid

    31 साल पहले हुई इस सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘अजमेर 92’ की कहानी

  • July 14, 2023

    मुंबई: अजमेर शरीफ की दरगाह से लेकर पुष्कर जैसे बड़े तीर्थ के लिए राजस्थान के अजमेर को दुनियाभर में जाना जाता है. लेकिन 1992 में गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए पहचाना जाने वाला अजमेर अपने ऐसे कुर्कम की वजह से खबरों में छा गया, जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. अजमेर के अच्छे घराने की लड़कियों के साथ हुई इस हैवानी घटना की कहानी को ‘अजमरे 92’ के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा.

    ‘अजमरे 92’ के टीजर में मेकर्स ने 1987 से लेकर 1992 के बीच अजमेर में लड़कियों से साथ होने वाली दुष्कर्म की कहानी को दिखाया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे पहले लड़कियों का न्यूड फोटोशूट किया जाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. परेशान होकर कई लड़कियों ने अपनी जान ही दे दी थी. इस मामले में समाज के रखवाले और कई बड़े चेहरे शामिल होते हैं.

    दिल दहला देगा अजमेर 92 का टीजर
    फिल्म का टीजर देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में मनोज जोशी, करण वर्मा, जरीना वहाब, राजेश शर्मा और शालिनी कपूर जैसे स्टार्स हैं. अजमेर 92 के टीजर को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि कुछ मुस्लिम संगठन फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि राजस्थान कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 14 जुलाई रखी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 21 जुलाई कर दिया गया है.


    31 साल पहले अजमेर में क्या हुआ था ?
    आपको बता दें अजमेर 92 राजस्थान की सच्ची घटना पर आधारित है. साल 1987 से लेकर 1992 तक अजमेर की लड़कियों ने इसका दर्द झेला है. एक गिरोह ने स्कूल की लड़कियों को बहला-फुसला कर उनका न्यूड फोटोशूट किया और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनके साथ रेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया. परेशान होकर कई लड़कियों ने सुसाइड कर ली थी.

    अजमेर कांड में शामिल थे कई बड़े चेहरे
    इस पूरे मामले में कई बड़े चेहरे शामिल थे. जिसमें अजमेर की दरगाह के खादिम परिवार के कई रईसजादों का नाम भी शामिल था. वहीं पुलिस और प्रशासन को कई युवा नेताओं के इसमें शामिल होने की खबर थी. अजमेर समेत पूरे राजस्थान में इसे लेकर जमकर विरोध प्रदर्श किए गए थे.

    Share:

    इंदौर-अकोला फोरलेन हाईवे का अहम पड़ाव

    Fri Jul 14 , 2023
    इंदौर। इंदौर-अकोला फोरलेन प्रोजेक्ट (Indore-Akola Fourlane Project) के तहत सिमरोल में दूसरी सुरंग भी बनकर तैयार हो गई है। एक तरफ से काम शुरू कर दूसरा सिरा जोड़ दिया गया है। वहां आने-जाने के लिए तीन-तीन लेन की दो सुरंगों का निर्माण हो गया है। अब वहां फिनिशिंग और भीतरी कार्य चलेंगे। पहले फोरलेन हाईवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved