नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ एकतरफा राज कर रही है. कमाई के मामले में फिल्म की ऐसी आंधी उठी है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. देश के साथ-साथ विदेशों में मूवी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर की ऑडियंस ने फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटाया है. फिल्म की रिलीज को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं. जानिए अब तक तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस कर कर चुकी है.
तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी जिसमें वीरालक्ष्मी सरतकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय ने अहम भूमिका निभाई है. भगवान हनुमान पर बनी ये फिल्म हर किसी को पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स कमाल के हैं, जिनकी सब तारीफ कर रहे हैं. अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
300 करोड़ के करीब पहुंची सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में शनिवार को 6.83 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 290.05 करोड़ हो चुका है. अगले कुछ दिनों में ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
डायरेक्टर ने सीक्वल पर काम शुरू किया काम
साल 2024 में रिलीज हुई ‘हनुमान’ पहली फिल्म है, जिसने इतने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा है और उन्होंने ही निर्देशन किया है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को प्रशांत वर्मा ने ‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ का ऐलान किया था, जिस पर वह काम शुरू कर चुके हैं. हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved