• img-fluid

    46 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी

  • April 14, 2024

    बारिश नहीं आई, मौसम खुला रहने से दिन और रात का तापमान बढ़ा

    इन्दौर। मौसम विभाग ने कल भी शहर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया था। पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में तेज आंधी चली और हवा की रफ्तार 46 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची, लेकिन बारिश नहीं आई। मौसम खुला रहने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर बढ़ता नजर आएगा।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.6 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। यानी 24 घंटों में ही रात के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी रही और अधिकतम रफ्तार 46 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

    अब शुरू होगा तेज गर्मी का दौर
    मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में आने वाले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे और थोड़ी तेज हवाएं भी देखने को मिलेंगी, लेकिन मौसम साफ रहेगा। इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी। आज से ही इसका असर देखने को मिलेगा, वहीं बुधवार तक तापमान 39 डिग्री के आगे जाने की संभावना है, जिससे शहर को तेज गर्मी से गुजरना होगा।

    Share:

    एलिवेटेड ब्रिज के बाद बाणगंगा और सिंगापुर टाउनशिप ओवरब्रिज भी अनिर्णय के शिकार

    Sun Apr 14 , 2024
    जनप्रतिनिधि और अफसर नहीं ले पा रहे कहां-कैसे बनाना है ब्रिज इन्दौर। शहर के बाणगंगा क्रॉसिंग (Banganga Crossing) और सिंगापुर टाउनशिप (singapore township) के पास बनने वाले रेल ओवरब्रिजों की हालत एबी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज जैसी हो गई है। जिस तरह तीन साल तक एलिवेटेड ब्रिज अधर में रहा, उसी तरह इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved