अबु धाबी। यूएई की राजधानी अबु धाबी (Abu Dhabi)में विशाल हिंदू मंदिर (Hindu Temple) की नींव का निर्माण अप्रैल के अंत तक हो जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने पारंपरिक पत्थर से बनने वाले इस मंदिर को लेकर यह जानकारी दी है। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) संगठन 450 दिरहम यानी करीब 888 करोड़ रुपये की लागत(888 Crores Cost) से यह मंदिर निर्माण करा रहा है। इसकी नींव रखने के काम को दिखाता एक वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया है। यह अबु धाबी के अबु मुरेखाह इलाके में 27 एकड़ क्षेत्र में बनवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved