• img-fluid

    सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन फिसला शेयर बाजार

  • June 08, 2021

    नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में लगातार मंदड़ियों का कब्जा बना हुआ है। मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू करने के बावजूद शेयर बाजार में थोड़ी ही देर में बिकवाली (selling) का दबाव बन गया, जिसके कारण उछाल के साथ खुला शेयर बाजार गोता लगा गया।
    जानकारी के अनुसार मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 100.21 अंक की तेजी के साथ 52 हजार,428.72 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों में लिवाली का जोर बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स ने मामूली तेजी भी दिखाई, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर मंदडियों का कब्जा हो गया। इसकी वजह से बाजार में बिकवाली का दबाव बनता चला गया और सेंसेक्स में कमजोरी आती गई।



    लगातार हो रही बिकवाली के कारण 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के टॉप लेवेल से 297.39 अंक लुढ़क कर 52 हजार,135.04 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की गिरावट पर कुछ रोक लगी।
    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 22.25 अंक की मजबूती के साथ अपने अभी तक के हाई के रिकॉर्ड से भी 0.45 अंक ऊपर जाकर 15 हजार,773.90 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। इस स्तर से निफ्टी ने करीब 5 अंक की छलांग भी लगाई और 15 हजार,778.80 अंक के नए हाई पर पहुंचा, लेकिन फिर बिकवाली के दबाव में निफ्टी लगातार लुढ़कता चला गया।

    Share:

    MP गज़ब है, मशहूर शायर भोपाली को बिजली विभाग ने भेजा 36,86,660 रुपए बिल

    Tue Jun 8 , 2021
    भोपालः अजब मध्य प्रदेश अपने गजब कारनामों के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक नजारा लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब राजधानी भोपाल से सामने आया। जहां मशहूर शायर मंजर भोपाली (Famous poet Manjar Bhopali) के घर बिजली विभाग ने पांच या दस हजार नहीं बल्कि पूरे 36 लाख 86 हजार 6 सौ 60 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved