img-fluid

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड

July 16, 2021

 

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने एकबार फिर बढ़त और नया रिकॉर्ड बनाने के साथ शुरुआत की है। कल यानी गुरुवार को ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (nifty) ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। आज निफ्टी ने 34.15 अंक की तेजी के साथ 15,958.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत कर ओपनिंग में ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया।

हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण निफ्टी इस रिकॉर्ड पर टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में एक बार लुढ़क कर 15,930 अंक तक पहुंच भी गया, लेकिन 15 मिनट के कारोबार में ही दोबारा जोरदार लिवाली का फायदा उठाकर निफ्टी ने फिर छलांग लगाई। जिससे निफ्टी 15,962.25 अंक के स्तर पर जा पहुंचा और एक दिन में ही दूसरी बार निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

बीएसई (BSE) के सेंसेक्स ने भी आज 85.55 अंक की मजबूती के साथ 53,244.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू के बाद 15 मिनट के अंदर में ही खरीदारी के जोर पर सेंसेक्स उछल कर 53,290.81 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सेंसेक्स ने भी लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।


इसके पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार (Share Market) ने अच्छी तेजी दिखाई थी। सेंसेक्स कल दिन भर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद 254.80 अंक की उछाल भरते हुए 53,158.85 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 70.25 की तेजी के साथ 15,924.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती नजर आई। सेंसेक्स 100.98 अंकों की मजबूती के साथ 0.19 फीसदी तेज होकर 53.259.83 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी भी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 27.60 अंक उछलकर 15,958.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

Share:

अगस्‍त के आखिर में आ सकती है कोरोना वायरस की तीसरी लहर: ICMR

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी तक लोग उभर नहीं पाए कि अब वैज्ञानिकों ने तीसरे लहर लहर (Coronavirus Third Wave) की भी चेतावनी जारी कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई विशेषज्ञों ने कहा कि यह अक्टूबर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved