img-fluid

Share Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 190 अंक की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल

March 25, 2022

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 188 अंकों की बढ़त आई और इसने 57,784 के स्तर पर शुरुआत की। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 47 अंक उछलकर 17,269 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई और गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 89 अंक फिसलकर 57,596 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 23 अंक की गिरावट के साथ 17,223 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

भारतीय एयरटेल ने किया 2015 स्पेक्ट्रम बकाया के लिए भुगतान, भरे 8815 करोड़ रुपये

Fri Mar 25 , 2022
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2015 के स्पेक्ट्रम बकाया के लिए उसने 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें कि स्पेक्ट्रम में संबंधित यह भुगतान 2026-27 से 2031-32 के एनुअल स्टॉलमेंट से संबंधित है और इनपर 10 फीसदी का ब्याज भी लागू है।
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved