img-fluid

शेयर बाजार में फिर बहार, आज तेजी के साथ हुई शुरुआत, जानें सेंसेक्स और निफ्टी कितना चल रहा है ऊपर

March 03, 2022


मुंबई । शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज की शुरुआत अच्छी होती हुई दिखाई दे रही है. लगातार गिरावट का दौर देखने के बाद आज शेयर बाजार में तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. घरेलू स्टॉक मार्केट की आज वीकली एक्सपायरी भी है और आज के दिन बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबारी ट्रेंड देखा जा रहा है.

बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर खुला है और निफ्टी में आज 117.20 अंक की अच्छी तेजी के साथ 16723 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई है. एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) में आज 117.20 अंक की अच्छी तेजी के साथ 16723 के लेवल पर प्री-ओपन ट्रेड देखा जा रहा है और बीएसई का सेंसेक्स 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर कारोबारी ट्रेड दिखा रहा है.

निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी के हरे निशान पर कारोबार हो रहा है और 6 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 200 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और ये 35,574 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. बैंकिंग शेयरों में एचडीएफसी बैंक का शेयर जबरदस्त तेजी के साथ दिख रहा है.

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आईटी, बैंकिंग, मेटल, फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं एनर्जी, मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के सभी 19 सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में बने हुए हैं.



इससे पहले वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, एनर्जी, पावर और तेल एवं गैस जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बावजूद ऑटो,बैंकिंग, वित्त और आईटी आदि समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में एक फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 के लेवल पर बंद हुआ था और निफ्टी इंडेक्स 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी फिसलकर 16,605.95 के लेवल पर बंद हुआ था.

विस्‍तार से देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 778.38 अंक गिरकर 55468.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.95 अंक उतरकर 16605.95 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली कम रही है जिससे मिडकैप 0.17 प्रतिशत उतरकर 23316.56 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत गिरकर 26631.33 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें ऑटो 2.87प्रतिशत, बैंक 2.25 प्रतिशत, वित्त 2.07 प्रतिशत, सीडीजीएस 1.73 प्रतिशत, हेल्थकेयर 1.23 प्रतिशत, रियल्टी 1.23 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.75 प्रतिशत, सीडी 0.58 प्रतिश , टेलीकॉम 1.62 प्रतिशत, टेक 0.63 प्रतिशत, आईटी 0.54 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.36 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 4.58 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.06 प्रतिशत, पावर 1.38 प्रतिशत, रियलटी 1.52 प्रतिशत , एनर्जी 1.73 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.07 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3458 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1692 बढ़त में और 1652 गिरावट में रहे जबकि 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान वैश्विक बाजार मिश्रित रहे। जापान का निक्केई 1.68 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.84 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.86 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.35 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

Share:

Horoscope today: इन 3 राशि वालों को आज मिलेगी आशातीत सफलता, इन राशियों के जातक रहें सतर्क

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली। ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि (Rahu Taurus) में हैं। केतु वृश्चिक राशि (Ketu Scorpio) में हैं। शुक्र, बुध, शनि और मंगल (Venus, Mercury, Saturn and Mars) मकर राशि (Capricorn) में हैं। सूर्य, चंद्रमा और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल- मेष-आय के लिहाज से आशातीत सफलता दिख रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved