img-fluid

Share Market: इकोनॉमी सर्वे से शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 814 अंक के उछाल के साथ बंद

January 31, 2022


मुंबई: इकोनॉमिक सर्वे में जीडीपी ग्रोथ को लेकर जताए गए अनुमान से शेयर बाजार में सोमवार को काफी उत्साह देखने को मिला. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 813.94 अंक या 1.42% के उछाल के साथ 58,014.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

दूसरी ओर, NSE Nifty भी 237.80 अंक यानी 1.39% चढ़कर 17,339.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), विप्रो (Wipro), बीपीसीएल (BPCL) और बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूपीएल, कोल इंडिया और एचयूएल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

जानिए किस सेक्टर का क्या हाल रहा
ऑटो, फॉर्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक और रियल एस्टेट में 1-3 फीसदी की तेजी देखने को मिली. दूसरी ओर, BSE Midcap और स्मॉल कैप में 1-1.7 फीसद की तेजी देखने को मिली.


Sensex पर इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
BSE Sensex पर Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.88% की तेजी देखने को मिली. इसी तरह Wipro के शेयर 3.70 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इनके अलावा Bajaj Finserv, इन्फोसिस (Infosys), एसबीआई (SBI), पावरग्रिड (Powergrid), Reliance Industries, Dr Reddy’s, Titan, Bajaj Finance, Bharti Airtel, M&M, HCL Tech, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एशियन पेंट्स, एनटीपीसी (NTPC), टीसीएस (TCS), आईटीसी (ITC) के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

इनके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), सन फार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), मारुति, (Maruti), एचडीएफसी (HDFC) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

जानिए इस तेजी की वजह
रेलिगेयर बोक्रिंग के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और शेयर बाजार करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों से अच्ची शुरुआत हुई. हालांकि, बजट से बड़े इवेंट की वजह से सतर्क रुख के चलते यह एक दायरे में सीमित रहा.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (शोध) विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुख और इकोनॉमिक सर्वे को देखते हुए बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी रही और लगभग सभी प्रमुख सेक्टर्स हरे निशान के साथ बंद हुए.

Share:

अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8 से 8.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद : आर्थिक सर्वेक्षण

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली । देश की आर्थिेक वृद्धि दर (Expected growth rate) अगले वित्त वर्ष में (In next fiscal) 8 से 8.5 प्रतिशत (8 to 8.5 per cent) रहने की उम्मीद है। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2022-23) में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved