नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। देश के कुछ हिस्सों मे कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों के बीच सतर्क रुख और बाजार में लगातार जारी बढ़त के बाद मुनाफवसूली से बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 379 अंक की गिरावट के साथ 51325 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 90 अंक की गिरावट के साथ 15119 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सरकारी बैंकों मे तेजी जारी रही। वहीं ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज हुई।
ऑटो सेक्टर इंडेक्स में आज 1.35 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं वित्तीय सेवाओं का इंडेक्स 1.48 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। निजी सेक्टर के बैंकों का इंडेक्स 1.13 प्रतिशत गिरा है। इसके साथ ही एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर आधा फीसदी के करीब नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ मेटल सेक्टर इंडेक्स 1.31 प्रतिशत, आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.33 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 27 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 7 स्टॉक 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में बजाज फाइनेंस 2.51 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.21 प्रतिशत, एमएंडएम 2.21 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 2.18 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ 9 स्टॉक 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक में ओएनजीसी 7.58 प्रतिशत, गेल 6.99 प्रतिशत, बीपीसीएल 4.69 प्रतिशत और आईओसी 4.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved