मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को घरेलू और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजार (stock market) बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 447.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50296.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14919.10 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.31 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 50,146.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87.80 अंक यानी 0.59 फीसदी ऊपर 14,849.30 के स्तर पर खुला था। दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह की उठापटक के बाद बॉन्ड बाजार में शांति लौटने से भी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है।
दिग्गज शेयरों में आज एम एंड एम, टाटा मोटर्स, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, पावर ग्रिड और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर आज पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, ऑटो, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved