मुंबई । भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए सोमवार का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ है. निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार (Share Market) औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स (sensex) 57000 से नीचे तो निफ्टी (Nifty) 17,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. पूरे दिन बाजार में गिरावट जारी रही.
खासतौर से बाजार बंद होने के ठीक पहले गिरावट तेज हुई और सेंसेक्स आज का ट्रेड खत्म होने पर 1819 अंकों की गिरावट के साथ 56405 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531 अंकों की गिरावट के साथ 16,843 अंकों पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार में आई सुनामी में कोई सेक्टर बच नहीं सका. सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मिड कैप स्मॉल कैप की भी जबरदस्त पिटाई हुई. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 29 लाल निशान में तो केवल एयक शेयर हरे निशान में बंद हुआ. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर इकलौता टीसीएस रहा जो 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 3726 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला एचडीएफसी रहा जो 5,49 फीसदी गिरकर 2293 रुपये पर बंद हुआ है.
ट्रेंडिंग सेशन ऑयल एंड गैस कंज्मेंयूमर ड्यूरेबल्स आईटी, मीडिया, एनर्जी, हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग से लेकर ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल्स सेक्टरो भारी बिकवाली देखी गई. मारुति सुजुकी 4.49 फीसदी, के अलावा इंडसइंड बैंक 4.48 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.02 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.88 फीसदी, बजाज फाइनैंस 3.74 फीसदी, रिलायंस 1.89 फीसदी एशियन पेंट्स 2.13 फीसदी HCL TECH में 1.49 फीसदी विप्रो 3.52 फीसदी, भारती एयरटेल 3.40 फीसदी अल्ट्राटेक सीमेंट 3.25 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.40 फीसदी, लार्सन 3.75 फीसदी, कोटक महिंद्रा 4.47 फीसदी, एसबीआई 5.20 फीसदी की गिरावट देखी गई.
वहीं, जिनके शेयर आज अच्छा कर पाए उन कंपनियों में टीसीएस में 1.05 फीसदी, कमिंस 1.58 फीसदी और गुजरात गैस 0.67 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved