• img-fluid

    Share Market: बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex को 1,000 अंकों का नुकसान

  • February 07, 2022


    मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 7 फरवरी, 2022 को एक बार फिर जबरदस्त गिरावट देखी गई. लगातार तीसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ. क्लोजिंग में सेंसेक्स 1,000 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. क्लोजिंग में सेंसेक्स 1,023.63 अंकों या 1.75% की गिरावट लेकर 57,621.19 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 302.70 अंकों या 1.73% की गिरावट लेकर 17,213.60 पर बंद हुआ. आज ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली दिखी.

    पीएसयू बैंकिंग, मेटल और पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. दोपहर 2 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स ने बड़ा गोता लगाया और 1,300 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया. दोपहर 2.01 बजे सेंसेक्स 1,325 अंकों या 2.26 फीसदी तक की गिरावट ले चुका था और इंडेक्स 57,320 पर आ गया था. 1.53 बजे सेंसेक्स में 1,130.40 अंकों या 1.93% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 57,514.42 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी भी जबरदस्त गिरावट पर था.

    इंडेक्स 330.25 अंकों या 1.89% की गिरावट लेकर 17,186.05 के स्तर पर आ गया था. आज प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हो रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया था. कोटक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट पर चल रहे थे. प्राइवेट बैंकिंग शेयरों और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली दिख रही थी. हालांकि, पीएसयू बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी.


    बता दें कि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग दर्ज हुई थी. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 58,500 के ऊपर खुला था. वहीं, निफ्टी 17,500 से नीचे आया था. ओपनिंग में सुबह 09:15 पर सेंसेक्स 91.91 अंकों या 0.16% की गिरावट लेकर 58,552.91 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 25.50 अंकों या 0.15% की गिरावट के साथ 17,490.80 अंकों के स्तर पर खुला था. इसके बाद बाजार में और गिरावट दर्ज की गई.

    बीएसई पर मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी. वहीं, अक्रॉस द इंडेक्स सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में आई थी. गिरावट में इन्फोसिस, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक थे. एनएसई पर टाटा स्टील, ओएनजीसी, पावर ग्रिड और जेएसडब्लूस्टील बढ़त पर थे. वहीं, कोटक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई गिरावट पर थे.

    अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में नुकसान के चलते सेंसेक्स 140 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ था. विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत रुख में सख्ती के अनुमान और विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई थी.

    कारोबारियों ने कहा कि रुपये की मजबूती ने शेयर बाजारों की गिरावट को थामने में कुछ मदद की, लेकिन विदेशी कोषों के लगातार पैसा निकालने के चलते निवेशक चिंतित हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,644.82 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,516.30 पर बंद हुआ था.

    Share:

    11 लाख लोगों ने देखी राहुल गांधी की पंजाब वर्चुअल चुनावी रैली

    Mon Feb 7 , 2022
    लुधियाना । पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लुधियाना से संबोधित ‘आवाज पंजाब दी’ (‘Awaaz Punjab Di’) नामक एक वर्चुअल चुनावी रैली (Virtual Election Rally) ने सोशल मीडिया पर 11 लाख लोगों (11 Lakh People) द्वारा लाइव टेलीकास्ट देखे जाने (Watched) के बाद सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved