नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में तेजी कायम नहीं रख सका। बीएसई का सेंसेक्स जहां 105 अंक की गिरावट लेते हुए 57,892 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 18 अंक टूटकर 17,305 के पार पहुंचकर बंद हुआ।
हरे निशान पर खुला था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 223 अंक उछलकर 58,220 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 85 अंक की बढ़त के साथ 17,407 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर खुले थे।
बुधवार को आई थी गिरावट
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन इस तेजी को कायम नहीं रख सका। बुधवार को बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 145 अंक की गिरावट के साथ 57,997 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 17,322 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved