img-fluid

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 85 अंक उछलकर बंद, निफ्टी में भी तेजी

January 13, 2022

नई दिल्ली। लगातार चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक की तेजी लेकर 61,235 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18,258 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले आज बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते बाजार हल्की सुस्ती के साथ खुला था।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक की तेजी के साथ 61 हजार के स्तर को पार पहुंचकर 61,150 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 156 अंक की बढ़त लेकर 18,212 के स्तर पर बंद हुआ।


आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 गिरावट में रहे, जबकि 19 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। गिरने वाले प्रमुख शेयर में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा जैसे नाम शामिल रहे।

वहीं बढ़त वाले प्रमुख शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में उछाल आया। विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी से अधिक की बढ़त रही।

Share:

Assembly Elections: Twitter ने लॉन्च किया #JagrukVoter अभियान, स्पेशल हैशटैग भी जारी हुए

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्ली। गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने #JagrukVoter अभियान शुरू किया है। ट्विटर का कहना है कि चुनाव के दौरान लोग विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने, उम्मीदवारों और उनके घोषणापत्रों के बारे में जानने के लिए उसके प्लेटफॉर्म पर आते हैं। #JagrukVoter अभियान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved