img-fluid

Share Market: शेयर बाजार ने तोड़ी सुस्ती, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद

November 23, 2021

नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी लगातार गिरावट के सिलसिले पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद दिन-भर सुस्ती का दौर जारी रहा। लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी आज मजबूती के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58664.55 के स्तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58 हजार से नीचे आ गया था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर बंद हुआ। इसमें 86.80 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी आई। इस उछाल के साथ निफ्टी 17503.35 के स्तर पर बंद हुआ।  


शुरुआत में 700 अंक टूटा था सेंसेक्स 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार शुरू होते ही 700 अंक से ज्यादा गिरकर और एनएसई का निफ्टी भी 170 अंकों की कमी के साथ खुला था।

विदेशी निवेशक बाजार के शुद्ध विक्रेता
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 3,438.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। एशिया में अन्य जगहों की बात करें तो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार अच्छा कारोबार कर रहे थे।

Share:

दुल्हन के रिश्तेदारों को सोने को नहीं मिली जगह, विवाद इतना बढ़ा कि विदाई से ही कर दिया इनकार  

Tue Nov 23 , 2021
शिवपुरी। शिवपुरी की जवाहर कॉलोनी में एक विवाह समारोह में जमकर हंगामा हो गया। वधु पक्ष का कहना था कि लड़के वालों ने बुला तो लिया, लेकिन न स्वागत किया और न ही कोई इंतजाम किए। इस बात को लेकर स्वागत से फेरों तक बीच-बीच में विवाद चलता रहा। रात में सोने के लिए जगह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved