img-fluid

50 सालों में कितनी तेज हवाएँ चली इसका रिकार्ड लेकर करेंगे महाकाल लोक की मूर्ति स्थापित

July 02, 2023

  • 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी

उज्जैन। महाकाल लोक की सप्त ऋषि की मूर्ति उखडऩे और अन्य मूर्तियों में क्रेक आने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह सजग है और मूर्तियाँ मजबूती से स्थापित की जाए इसके लिए विशेषज्ञों ने उज्जैन में 50 साल में कितनी तेज हवा चली उसका रिकार्ड मांगा है और उसी आधार पर मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी।



सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ उखडऩे के बाद प्रशासन और सरकार को बहुत नीचा देखना पड़ा और अब सभी मूर्तियों को फिर से स्थापित करने की बात चल रही है। 15 अगस्त तक सप्त ऋषियों की मूर्ति भी महाकाल लोक में स्थापित कर दी जाएगी, ऐसा अधिकारियों का कहना है लेकिन इस बार मूर्तियाँ लगाने से पहले प्रशासन सावधानी बरत रहा है। मूर्तियाँ लगाने के लिए बकायदा विशेषज्ञ बुलाए हैं और यह विशेषज्ञ सभी मूर्तियों की प्रतिदिन स्ट्रक्चर से लेकर लगने तक की पूरी जाँच कर रहे हैं। मूर्तियाँ मजबूती से लगी रहे इसके लिए विशेषज्ञों ने उज्जैन में पिछले 50 सालों में कितनी तेज गति से हवाएँ चली इन सब का मौसम विभाग से रिकार्ड लिया है। इसी आधार पर मूर्ति की स्थापना की जा रही है, यदि रिकार्ड तोड़ हवा चली तो ही इन मूर्तियों को भविष्य में हानि पहुँचेगी अन्यथा यह मजबूती से लगी रहेगी। उल्लेखनीय की महाकाल लोक का मामला लोकायुक्त ने संज्ञान में लिया है और जाँच जारी है और इधर मूर्तियों का रंग रोगन और नई मूर्ति लगाने का काम भी चल रहा है।

Share:

महाकाल की सवारी निकलने में 7 दिन बाकी

Sun Jul 2 , 2023
महाकाल मंदिर के सामने वाली 100 मीटर की सड़क अब तक नहीं बनी कल रात 1 बजे तक चला काम-अधिकारियों ने कहा शीघ्र हो जाएगा कार्य उज्जैन। महाकाल की सवारी 10 जुलाई को है तथा मंदिर के सामने जो 100 फीट चौड़ी सड़क है वह अभी नहीं बनी है जिसे पूरा करने के लिए अधिकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved