रेलवे का नियम पालन नहीं कर रहे हैं यात्री, दौड़ते आते हैं तो निकल जाता है ज्यादा तापमान
इन्दौर। कोरोना के लॉकडाउन के बाद अब जैसे-जैसे देश अनलॉक होता जा रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनें शुरू की जा रही है। इन्दौर से भी ट्रेनें शुरू कर दी गई है, जिसमें ट्रेन छूटने के 90 मिनट पहले स्टेशन आने का नियम है, ताकि यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा सके, लेकिन अभी भी कई यात्री ऐनवक्तपर पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी ट्रेन छूट जाती है। जो यात्री ऐनवक्त पर दौड़ते-भागते पहुंचते हैं, उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और स्कैनर मशीन के सामने आते ही उनका तापमान अधिक आ जाता है तो उन्हें लाइन से बाहर कर दिया जाता है।
इन्दौर से वर्तमान में 5 ट्रेनें संचालित की जा रही है और अब 15 अक्टूबर से अवन्तिका एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सपे्रस का संचालन शुर किया जा रहा है। इसी दिन से पटना स्पेशल ट्रेन भी शुरू कर दी जाएगी। अवन्तिका शुरू हो जाने के बाद 15 मिनट के अंतराल में दो ट्रेनें रेलवे को छोडऩा होगी, ऐसे में यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पर आना ही होगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग और यात्रियों का तापमान मापने के लिए उन्हें लाइन में लगाना पड़ता है और उसके बाद उन्हें एक-एक कर स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया जाता है। जब से ट्रेनें शुरू हुई हैं, तब से कई यात्री तो 90 मिनट पहले पहुंचने के नियम के अनुसार स्टेशन पहुंच जाते हैं, लेकिन कई यात्री ऐसे होते हैं जो 5-10 मिनट पहले स्ेशन पहुंचते हैं तो लाइन में लगने और थर्मल स्कैनर से गुजरने में उन्हें समय लगता है और अगर ट्रेन 4 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी होती है तो वहां तक पहुंचने में उनकी ट्रेन छूट जाती है। कई यात्री दौड़ते-भागते स्टेशन पहुंचते हैं तो उनके शरीर का तापमान स्वत: ही बढ़ जाता है और थर्मल स्कैनर में तापमान अधिक आने पर उन्हें लाइन से बाहर कर दिया जाता है। यात्री इसी को लेकर विवाद करने लग जाते हैं कि उन्हें बुखार नहीं है। इस पर उन्हें थोड़ी देर के लिए बैठने के लिए कहा जाता है और तापमान सामान्य होने पर ही स्टेशन के अंदर एंट्री दी जाती है। स्टेशन जल्दी पहुंचने की जानकारी रेलवे टिकट पर भी दी जा रही है, लेकिन इसका पालन कोई नहीं कर रहा है। कल भी इन्दौर से दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना होने के पहले यही नजारा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेन्द्र मकवाना, रेलवे प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत और उपअधीक्षक विक्रांत यात्रियों को स्टेशन जल्दी पहुंचने की जानकारी देते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved