सीहोर। सीहोर जनपद के ग्राम गुड़भेला में मु यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह स मेलन आयोजित किया गया। इस विवाह स मेलन में 415 जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे। इनमें 283 विवाह तथा 132 जोड़ों का निकाह पारंपरिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। मु यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 49-49 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। समारोह में मु यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कुल 415 कन्याओं को दो करोड़ 33 लाख 5 हजार रूपए के चैक वितरित किए गए। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के ग्राम गुड़भेला में मु यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हो रहे सामूहिक विवाह स मेलन में परिणय सूत्र में बंध रहे 415 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे द पत्ति सुखी, प्रसन्न और आनंदमयी जीवन व्यतीत करें तथा दोनों कुलों और परिवारों का स मान और प्रतिष्ठा बढ़ाएं यही कामना है। इस अवसर पर इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मु यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना ने गरीब परिवारों को बेटियों की शादी की चिंता से मुक्त कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज मध्यप्रदेश में बेटियां बोझ नहीं है, बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है।
सामूहिक विवाह स मेलन एक अनूठा आयोजन- कलेक्टर
सामूहिक कन्या विवाह स मेलन में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह स मेलन एक अनूठा आयोजन है। इन आयोजनों में कई जोड़े विवाह सूत्र में बंधते है और क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी आशीर्वाद देने पहुँचते है। कार्यक्रम में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावडी बाई, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और अधिकारियों ने विवाह स मेलन में शामिल होकर नव द पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved