img-fluid

नुकसान की पूरी भरपाई करेगी राज्य सरकार

September 01, 2022

  • सीएम शिवराज ने बाढ़ पीडि़तों से मिलकर बांटा दुख दर्द, बोले- 27 हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए, फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन चिंता ना करें… मामा जिंदा बैठा है
  • नए आवास के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता, अपनी जनता को इस संकट से निकाल कर ले जाऊंगा

भोपाल। गणेश चतुर्थी के दिन जब पूरा देश-प्रदेश भगवान गणेश की पूजा-अराधना में जुटा हुआ था, उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचकर उनका दर्द बांटा। बुधवार सुबह सीएम हाउस में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के बाद मुख्यमंत्री विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम हिनोतिया और गुजरखेड़ा में ग्रामीणों की व्यथा जानने पहुंचे। यहां बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द बांटा। इस दौरान सीएम ने कहा कि चिंता न करें मामा अभी जिंदा है.. हर संभव मदद की जाएगी। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बाढ़ पीडि़तों के नुकसान की पूरी भरपाई राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके मकान बाढ़ से टूट गये है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे आवास निर्माण कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान के लिए आरबीसी 6-4 में सहायता के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि से भी भरपाई की जाएगी। साथ ही गाय, भैस, बकरी आदि मवेशियों के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास रहने के लिये घर नहीं बचा, उन्हें घर बनने तक अस्थायी आश्रय स्थलों में रखा जाएगा, जिससे वे अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने जिला कलेक्टर को तत्काल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिंदगी बचाने की चुनौती के बाद अब सभी पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी पटरी पर आ जाये, फिर सड़क और पुल-पुलियों के काम भी किये जायेंगे।


मैं जनता की पूजा कर रहा हूं
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश जी की स्थापना कर अपनी जनता के बीच आया हूं। गणेश जी के बाद जनता ही मेरी भगवान है, ग्राम हिनोतिया और गुजरखेड़ा आकर मैं जनता की पूजा कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ग्रामीण भाई यदि परेशान हैं तो मैं चैन से कैसे बैठ सकता हूं। केवल हिनोतिया और गुजरखेडा ही नहीं, विदिशा जिले के 1336 गांव के 27 हजार 639 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। मैं अपनी जनता को इस संकट से निकाल कर ले जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मिट्टी के ढेर बन गए मकानों को देखा है, गृहस्थी भी डूब गई और मवेशियों के अलावा फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जो भी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए है, उन्हें इस संकट और परेशानी से पार निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में बाढ़ से हुई क्षति के अब तक के आकलन के आधार पर 11 करोड़ 3 लाख 15 हजार रूपये तत्काल प्रभावितों के खातों में अंतरित किये जा चुके हैं।

Share:

यूपी की तर्ज पर एमपी में चुनाव की तैयारी

Thu Sep 1 , 2022
वॉर रूम से लड़ी जाएगी लड़ाई, बीजेपी ने खड़ी की फौज भोपाल। एमपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हो रही है। यहां भी डिजिटल वॉर रूम बनाया जा रहा है। इन वॉर रूम में योजनाओ की सूचना सहित विरोधियों को घेरने के लिए चुटकियों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved