भोपाल। राज्य सरकार (state government) ने चार निगम-मंडल अध्यक्षों (board of directors) को कैबिनेट मंत्री (कैबिनेट मंत्री) और एक परिषद के अध्यक्ष (president of the council) को राज्यमंत्री (Minister of State) का दर्जा दिया है। मंगलवार को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने आदेश जारी किए। मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमकड़ जाति अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरतदास बैरागी, मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, मप्र शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मचार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved