नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक या 0.42 फीसदी ऊपर 54,549 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 66 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल लेते हुए 16,326 के स्तर खुला।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1487 शेयरों में तेजी आई है, 342 शेयरों में गिरावट आई है और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यूपीएल प्रमुख लाभ वाले शेयरों में थे, जबकि ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और टाटा स्टील गिरावट में थे।
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 1345 अंक या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved