img-fluid

गंगवाल बस स्टैंड के लिए जमीन देखने पहुंचा अमला बाल-बाल बचा

October 05, 2024

  • डंपर ने सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर,… कार्रवाई में अवैध कब्जा और भंडारण की खुली पोल

इंदौर (Indore)। पश्चिमी क्षेत्र के यातायात को व्यवस्थित करने और जाम से बचाने के लिए गंगवाल बस स्टैंड बाहर करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जमीन की तलाश में बांक पंचायत जा रहा अमला दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। गिट्टी से भरे ट्रक ने एसडीएम की गाड़ी को ऐसी कट मारी कि दल भारी दुर्घटना का शिकार हो जाता। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया, लेकिन डंपर के ड्राइवर द्वारा विवाद किए जाने पर जब कार्रवाई की तो अवैध भंडारण और जमीन पर अवैध कब्जे का भी खुलासा हुआ।

शहर का यातायात सुधारने के लिए इंदौर जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। शहरी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए जहां बेसमेंट पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं शहर के बीचोबीच चल रहे बस ऑपरेटरों को बाहर करने की भी तैयारी है। बस स्टैंड के लिए सरकारी जमीन देखने पहुंचे एसडीएम व नायब तहसीलदार दुर्घटनाग्रस्त होते बाल-बाल बच गए। उक्त क्षेत्र में कब्जेधारी कमल जैन द्वारा अवैध गिट्टी व रेत स्टाक के लिए डंपर चलाए जा रहे हैं और इन डंपरों पर बैठे ड्राइवर लोगों से अभद्रता कर रहे हैं। उक्त घटना के दौरान भी ड्राइवर ने एसडीएम से विवाद किया।


अमले ने तुरंत उक्त घटना की जानकारी कलेक्टर को दी, जिसके बाद जांच की तो खुलासा हुआ कि उक्त व्यक्ति ने न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा कर रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण कर रखा है, बल्कि सरकारी जमीन पर दुकान भी बनाकर किराए पर चला रखी हंै। इन तीन दुकानों में गैरेज संचालित हो रहे हैं और इन गैरेज पर आने वाले वाहनों में डंपर और ट्रक की संख्या ज्यादा है, जो यातायात बाधित कर रहे हैं।

सरकारी जमीन पर अवैध व्यापार
ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान बांक पंचायत पहुंचीं एसडीएम मल्हारगंज निधि वर्मा को गाड़ी चालक द्वारा रौब दिखाया गया। रास्ते से डंपर हटाए जाने पर विवाद किया गया। खनिज विभाग की टीम ने जब इस डंपर चालक की जानकारी निकाली तो गिट्टी और रेत के दस्तावेज भी अवैध पाए गए। बताया जाता है कि उक्त डंपर सुदामा नगर निवासी कमल जैन का है। डंपर में 60 घनमीटर गिट्टी और 50 घनमीटर रेत भरी थी। वहीं ग्राम बांक तहसील मल्हारगंज स्थित सर्वे क्रमांक 187/1 रकबा 15.880 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर गिट्टी और रेत संग्रहण था और व्यवसाय अवैध रूप से किया जा रहा था। एसडीएम के निर्देश पर पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई।

Share:

इन्दौर : 7 लाख की कीमत वाले एक हजार फ्लैट बेचेगा निगम

Sat Oct 5 , 2024
– राऊ-सिंदोड़ा में लगेगा फ्लैट बेचने के लिए मेला – अलग-अलग ब्लाक में तैयार होना है 5024 फ्लैट इन्दौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत राऊ-सिंदोड़ा (Rau-Sindora) में बनाई गई कई मल्टियों (Multis) में करीब एक हजार फ्लैट तैयार कर लिए गए हैं, जो दिवाली (Diwali) के आसपास विभिन्न निम्न आय वर्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved