सफेद मंदिर से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे जाने वाली सडक़ पर 15 से ज्यादा मकान है बाधक
इन्दौर। परदेशीपुरा (Pardeshipura) सफेद मंदिर से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे जाने (Chandragupta Maurya Crossroads) वाली सडक़ पर 15 से ज्यादा मकान सडक़ चौड़ीकरण (Road Widening) में बाधक हैं, जिन्हें हटाने के लिए आज निगम का अमला वहां पहुंचा तो रहवासियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि वे 50 सालों से यहां रह रहे हैं और उनके पास पट्टे भी हंै। रहवासियों को कुछ वैकल्पिक स्थान बताए गए हैं, जहां उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।
आज सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों का दल उपायुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में परदेशीपुरा क्षेत्र के सफेद मंदिर पर पहुंचा। मंदिर के समीप ही सडक़ के किनारे करीब 15 से ज्यादा मकान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिकों को खाली करने के नोटिस दे दिए गए थे। आज सुबह निगम की टीम ने जब रहवासियों से मकान खाली करने को कहा तो हडक़ंप मच गया और रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mandola) को बुलवा लिया। रहवासियों और विधायक के बीच चर्चा हुई और दो वैकल्पिक स्थान रहवासियों को शिफ्ट होने के लिए बताए गए हैं। इन सबके चलते रहवासी दो-तीन का समय शिफ्टिंग के लिए मांग रहे थे तो उन्हें मोहलत देने से इनकार कर दिया गया। कई रहवासियों का कहना है कि उनके 50 साल पुराने पट्टे हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि सडक़ निर्माण की जद में उक्त मकान आ रहे हैं, इसललिए उन्हें तोड़ा जाएगा, ताकि सडक़ चौड़ीकरण हो सके। खबर लिखे जाने तक निगम का अमला मौके पर मौजूद था और रहवासियों के साथ निगम की टीम शिफ्ट किये जाने वाले दोनों स्थानों को देखने गई है।
विधायक भी नहीं बने बाधक
सडक़ में बाधक बन रहे मकानों को हटाने के लिए जब रहवासियों ने मोर्चा संभाला तो विधायक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रहवासियों को समझाइश दी कि वे विकास में बाधा नहीं बने और शहरहित में सडक़ के लिए शिफ्ट हो जाएं। इसी के चलते कई रहवासी विधायक की बात मान भी गए, लेकिन वे कुछ दिनों मोहलत देने के लिए अड़े हुए थे। विधायक ने रहवासियों को समझाइश देने के साथ-साथ सबसे पहले शिफ्ट किये जाने वाले स्थानों को देखने के लिए रहवासियों को भेजा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved