सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) के ओलंपिक पार्क (Olympic Park) में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) ने मौजूद भारतीयों को संबोधित (addressed to Indians) किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सिडनी के कुडोस बैंक एरिना (Kudos Bank Arena) में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के बीच स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लोग आज पीएम मोदी की लोकप्रियता अपनी आंखों से देख रहे हैं. सिडनी का ओलंपिक पार्क मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा है.
पीएम मोदी यहां पर 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं! इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था. जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. पीएम मोदी बॉस हैं. इस दौरान पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा.
इसके अलावा अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब मैं मार्च में भारत में था, तो यह खूबसूरत क्षणों से भरा एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना. मैं जहां भी गया, मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.”
ओलंपिक पार्क में पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक तौर से किया गया. वहां के स्थानीय निवासी ने पीएम मोदी की आरती भी उतारी. सिडनी के स्टेडियम में पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज का स्वागत भारतीय तरीके से किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने दोनों नेताओं को टीका भी लगाया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मेरे प्रिय मित्र एंथनी अल्बनीस, पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों की इतनी विशान संख्या में आप लोग पहुंचे हैं. सबको मेरा नमस्कार.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved