img-fluid

शहर के 8 बोगदों में बनवाया प्राधिकरण का स्पोर्ट्स एरिना लगभग तैयार

November 17, 2021

  • इस माह काम पूरा होने के बाद ठेके पर देंगे, फुटबॉल, हॉकी क्रिकेट, स्केटिंग की मिलेगी सुविधा… फिलहाल 80 लाख हो गए खर्च

इंदौर। पिपल्याहाना ओवरब्रिज (Pipliyahana Overbridge) के नीचे इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने 8 बोगदों में स्पोट्र्स एरिना (sports arena) तैयार करवाया है। इस महीने के अंत तक इसका बचा काम भी पूरा हो जाएगा। फिर बोर्ड इसको ठेेके पर देने की कवायद शुरू करेगा। फिलहाल 80 लाख रुपए की राशि इस स्पोर्ट्स एरिना (sports arena) के निर्माण में खर्च की जा चुकी है। क्रिकेट, हॉकी, स्केटिंग (cricket, hockey, skating)की सुविधा यहां पर मिलेगी और दो बोगदों में पार्किंग की व्यवस्था भी करवाई गई है। ओवरब्रिज के नीचे इस तरह का पहला और नया प्रयोग किया जा रहा है।



अभी तक शहर में जितने भी ओवरब्रिज बने हैं उनके नीचे या तो बोगदों में अतिक्रमण हो गया या फिर अन्य गतिविधियां (Activities) संचालित होती है। प्राधिकरण ने कुछ समय पूर्व पिपल्याहाना ओवरब्रिज (Pipliyahana Overbridge) का निर्माण पूरा करवाया, जिस पर यातायात भी चल रहा है और इसी ओवरब्रिज के नीचे के खाली आठ बोगदों का इस्तेमाल किस तरह हो इस पर विचार-विमर्श के बाद स्पोर्ट्स एरिना (Sports Arena) का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय (Authority CEO Vivek Shrotriya) ने इसकी पहल की और बोगदों में स्पोर्ट्स एरिना का निर्माण बोर्ड मंजूरी के बाद शुरू करवाया। इसके लिए एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करना तय की गई और श्री श्रोत्रिय के मुताबिक अभी तक 80 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और इस महीने के अंत तक स्पोर्ट्स एरिना का काम भी पूरा हो जाएगा। कल सीईओ ने मौके पर जाकर प्राधिकरण अधिकारियों (authority officers) के साथ चल रहे कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 8 बोगदों में से 6 में स्पोर्ट्स एरिना (Sports Arena) और दो बोगदों में पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि स्पोर्ट्स एरिना का इस्तेमाल करने वालों के वाहन आसानी से खड़ी हो सके। स्पोर्ट्स एरिना को तैयार करने के बाद इसका संचालन खेल से जुड़ी ही निजी संस्था के जरिए करवाया जाएगा। इसका ठेका देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जा रही है। इसके लिए बकायदा प्राधिकरण टेंडर (authorization tender) आमंत्रित करेगा, जिसमें खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि अंतिम निर्णय प्राधिकरण बोर्ड द्वारा ही किया जाएगा। संबंधित संस्था निर्धारित शुल्क लेकर स्पोट्र्स एरिना का संचालन और संधारण करेगी। फिलहाल तो अभी तैयार होने के बाद कुछ दिन ट्रायल पर भी संबंधित खेल गतिविधियां चलाई जाएगी।

Share:

Pakistani Hackers कर रहे थे तालिबान की मदद, फेसबुक ने खोली पोल

Wed Nov 17 , 2021
वांशिगटन । अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे को लेकर तालिबान की हरसंभव मदद करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) की पोल अब सोशल मीडिया (social media) कंपनी फेसबुक ने भी दुनिया के समाने खोल दी है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के दौरान पाकिस्तान लगातार तालिबान की मदद कर रहा था। इस बात की पोल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved