उज्जैन। कल मुस्लिम समाज ने 27वां रोजा रखा था। रमजान मुकम्मल होने के साथ अब ईद की आहट और खुशियां रोजेदारों के चेहरों पर झलकने लगी हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजारों में रात 2 बजे तक रौनक बनी हुई है। समाज की ईद चांद नजर आने पर मनाई जाएगी।
सेंवइयों और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़
ईद पर खास पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें सेंवइयां, खीर और शीर -खुरमा प्रमुख हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाजजन मेवे, दूध, ड्राईफ्रूट्स और मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक भुनी हुई सेंवइयों की सबसे ज्यादा मांग हो रही है। ईद की विशेष नमाज के लिए मस्जिदों में स्थानीय समितियां मिलकर सजावट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हैं, ताकि नमाजी आराम से ईद की नमाज अता कर सकें।
इत्र-सूरमे की मांग
बाजारों में सूरमे की बिक्री बढ़ गई है। लोग नमाज से पहले अच्छी क्वालिटी का सूरमा खरीद रहे हैं। बंबई बाजार और गलियों में इत्र की भीनी खुशबू फैली हुई है। इस बार रूह-ए-गुलाब, चंपा, केवड़ा, गुलहीना, लीची और ऑरेंज फ्लेवर बाजार में उपलब्ध हैं। जन्नतुल फिरदौस इत्र की जोरदार मांग बनी हुई है। दुकानदार राहगीरों पर इत्र छिड़ककर उन्हें आकर्षित कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved