बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र (Rampayali police station area) अंतर्गत ग्राम टेकाड़ीघाट-बोनकट्टा मार्ग (Tekadighat-Bonkatta Road) पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक (high speed bike) अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत (Two youths died on the spot) हो गई। पुलिस (Police) ने शनिवार को पंचनामा की कार्रवाई और पोस्टमार्टम(PM) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि दोनों के शव शुक्रवार रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए थे, लेकिन रात होने के कारण शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम हुआ और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved