कई चौराहों पर आईटीएमएस के लिए स्मार्ट सिटी ने बीच चौराहे पर की खुदाई
इंदौर। शहर (City) के कुछ प्रमुख चौराहों ( Crossroads) पर ट्रैफिक (Traffic) को लेकर आईटीएमएस लगाया जा रहा है, जिसके कारण सडक़ पर नालियां खोद दी गई हैं, लेकिन इन नालियों को ठीक से बंद नहीं किया गया। इस कारण चौराहों से ट्राफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। इस कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं, लेकिन जवाबदारों को होश नहीं है।
स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Planning) के तहत पूरे शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अंडरग्राउंड वायरिंग डाली जा रही है। यह कार्य स्मार्ट सिटी कंपनी करवा रही हैं। इंदौर में लैंटर्न चौराहा, पलासिया चौराहा, जीपीओ, घंटाघर, व्हाइट चर्च आदि चौराहों पर इस सिस्टम के तहत काम किया जा रहा है, जिसको लेकर सडक़ के एक छोर से दूसरे छोर तक नालियां खोदकर केबल डाली जा रही है। इसी केबल के माध्यम से अब टै्रफिक नियंत्रित किया जाएगा। कुछ चौराहों पर काम पूरा हो गया है, लेकिन जो नालियां और गड्ढे खोदे गए थे, उन्हें ठीक से नहीं भर पाने के कारण ट्रैफिक गड़बड़ा रहा है। वाहन चालक नालियों में वाहन धीमी गति से निकालने के चक्कर में वाहन की रफ्तार धीमी कर लेते हैं और व्यस्ततम रहने वाले चौराहों पर ट्रैफिक फंस जाता है। इस कारण जाम लगने जैसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है तो कई गाडिय़ां पीछे से टकरा जाती है, जिससे बिना कारण ही विवाद होने लगते हैं। यह काम स्मार्ट सिटी को करना था और सडक़ को पहले की तरह बनाना था, लेकिन उसे सुधारा नहीं गया और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। लैंटर्न चौराहे पर तो नालियों की गहराई इतनी है कि वाहन रूक जाते हैं और पीछे पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है। यह काम कुछ और चौराहों पर भी किया जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved