img-fluid

वायरल वीडियो: इस रेलवे कर्मचारी की रोबोट की तरह है स्‍पीड, देखने वाले रह जाते हैं हैरान

July 01, 2022

नई दिल्ली। ट्रेन यात्रा(train travel) के लिए काउंटर से टिकट खरीदना काफी मुश्किल होता है. लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. खासकर त्योहारों के टाइम पर, जब रेल यात्रियों की भारी भीड़ होती है. हालांकि, यात्रियों की सहूलियत के लिए तमाम स्टेशनों पर Automatic Ticket Vending Machine (ATVMs) लगाई गई हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ होने पर इसमें भी दिक्कत आती है.

इस बीच टिकट वेडिंग मशीन पर तैनात एक कर्मचारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो ‘रोबोट की रफ्तार’ से यात्रियों को टिकट बनाकर दे रहा है. वीडियो को @mumbairailusers नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.



वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘भारतीय रेलवे में कहीं… यह आदमी इतनी तेजी से 15 सेकेंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है.’

रेलवे कर्मचारी की रोबोट जैसी स्पीड!
इस रेलवे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग कर्मचारी ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से ट्रेन टिकट बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, उसने मात्र 15 सेकंड में ही 3 टिकट बना दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो पैसेंजर से पैसे लेकर डेस्टिनेशन पूछता है और फिर फटाफट टिकट बनाकर उनके हाथ में थमा देता है.

कर्मचारी ये काम इतनी तेजी से करता है कि लोग कहने को मजबूर हो जाते हैं- ‘आदमी है या रोबोट…’

इस वीडियो को अबतक 9 लाख से अधिक व्यूज मिले चुके हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस रेलवे कर्मचारी की तारीफ की है. एक शख्स ने कहा- इसके जैसे कर्मचारी और आ जाएं तो टिकट के लिए लाइन लगाने की समस्या से निजात मिल जाएगी. वहीं एक शख्स ने लिखा- उत्कृष्ट कार्य के लिए उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए.

Share:

लगातार बढ़ रहा कोरोना, देश में 24 घंटे में 17,070 नए मरीज

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 17,070 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona pandemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,413 है। जबकि कोरोना संक्रमित (corona infected) 23 मरीजों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved