नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो-तीन दिनों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में कमी देखी गई, लेकिन एक बार फिर नए मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 28 हजार ज्यादा है।
24 घंटे में 3.82 नए केस और 3786 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 82 हजार 691 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3786 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 6 लाख 65 हजार 524 हो गई है, जबकि 2 लाख 26 हजार 194 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में एक्टिव केस 34 लाख के पार
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 69 लाख 38 हजार 400 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 81 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 34 लाख 93 हजार 665 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.2 फीसदी है।
कोविड-19 के नए मामलों में फिर आई उछाल
देशभर में 1 मई को कोविड-19 के 4.01 लाख नए मामले सामने आए थे, हालांकि इसके बाद नए मामलों में गिरावट आई और 2 मई को 3.92 लाख नए केस दर्ज किए गए। इसके बाद 3 मई को 3.55 लाख और 4 मई को 3.68 लाख नए मामले सामने आए थे।
24 घंटे में हुई अब तक सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3786 लोगों की जान गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 3417 लोगों की जान गई थी। वहीं रविवार और सोमवार को भी मौत का आंकड़ा 3400 के करीब ही था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved