नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 3377 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस 17,801 हो गए हैं। आपको बता दें कि कोविड संक्रमण से रिकवरी रेट (recovery rate) 98.74% हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना को 2,496 लोगों ने मात दी है।
शुक्रवार को मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी हो गई है, देश में अब तक 4,25,30,622 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1490 केस आए हैं। जबकि दो लोगों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved