• img-fluid

    फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 8 महीने बाद संक्रमण दर 6 फीसदी के पार

  • April 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (India) में कोरोना संक्रमण (Corona infection increasing again) फिर बढ़ने लगा है। आठ महीने बाद (after 8 months ) पहली बार एक दिन में कोरोना का संक्रमण छह फीसदी (6 percent samples positive) से अधिक दर्ज किया गया। बीते दिन 3,600 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.12 फीसदी दर्ज की गई है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि रविवार को 59,512 नमूने की जांच हुई, जिनमें 3,641 मरीजों के नमूने पॉजिटिव मिले। हालांकि, इस बीच 1,800 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया, जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट (positive report) बीते सप्ताह प्राप्त हुई थी। मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन सात मरीजों की कोरोना से मौत (Seven patients died of corona) हुई। अब तक 5,30,892 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। वहीं, देश में कुल संक्रिमितों की संख्या 4,41,75,135 हो गई है।


    सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 के पार
    मंत्रालय ने बताया कि अब देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 तक पहुंच गई है जो जनवरी 2022 में ओमिक्रॉन की वजह से मामले बढ़ने के बाद अब देखने को मिल रही है। इनके अलावा देश में मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.45% है जो बीते चार सप्ताह से लगातार बढ़ रही है।

    सबसे ज्यादा प्रसार एक्सबीबी.1.16 का
    कोरोना को लेकर इन्साकॉग ने बीते मार्च माह की स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें पता चला है कि बीते माह 36% मरीजों में अकेले एक्सबीबी.1.16 स्वरूप ही पाया गया है, जबकि 56% से ज्यादा रोगियों में ओमिक्रॉन से अलग हुए एक्सबीबी परिवार के कई उप स्वरूप मिले हैं।

    मौजूदा संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के लिए एक्सबीबी.1.16 स्वरूप का प्रसार जिम्मेदार है। इन्साकॉग ने यह रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपते हुए बताया कि मार्च में एक्सबीबी के अलावा बीए.2, बीए.2.10 और बीए.2.75 नामक उप स्वरूप देखे गए हैं। मार्च के चार सप्ताह के दौरान एक्सबीबी परिवार के उप स्वरूप क्रमश: 58.2, 56, 52.9 व 77.78 फीसदी संक्रमित मरीजों में मिला है।

    72 जिलों में स्थिति रेड अलर्ट जैसी स्थिति
    इन्साकॉग के अनुसार, देश के 72 जिलों में स्थिति रेड अलर्ट जैसी है जहां लगातार संक्रमण 10% से अधिक है। कुछ जिलों में हालात ऐसे हैं कि यहां सभी नमूने संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश का अशोकनगर जिला शामिल है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 11 में से नौ जिलों में कोरोना का संक्रमण 22% से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है जिसे लेकर जमीनी स्तर पर तत्काल कोविड व्यवहार पर सख्ती जरूरी है।

    Share:

    सलमान की फोटो पर संगीता बिजलानी ने किया ऐसा कंमेट, यूजर्स बोले- 'पुराना प्यार याद आ गया....

    Tue Apr 4 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। 57 साल के सलमान खान (Salman Khan) करीब तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। इस ईद पर उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) रिलीज होने वाली है। ईद पर सलमान अक्सर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved