img-fluid

डराने लगी कोरोना की रफ्तार, 7 दिनों में 81% बढ़े नए केस, दिल्ली में सबसे ज्यादा 24 मौतें

April 17, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid-19) की रफ्तार डराने वाली है. दिल्ली कुछ दिनों में कोविड -19 के मौजूदा उछाल के प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है. पिछले सात दिनों में दिल्ली में कोरोना से जुड़ी 24 मौतें (24 deaths related to corona) की खबरें हैं. जो कि देश में सबसे अधिक (highest in the country) है. वहीं नए मामलों में दूसरे स्थान के साथ दिल्ली में 7,664 नए मामले दर्ज (7,664 new cases registered) किए गए हैं. इसके अलावा राजधानी से सटे राज्यों में भी कोरोना अब पांव पसारने लगा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि (9 से 15 अप्रैल) के दौरान, पड़ोसी राज्य हरियाणा ने 4,554 नए मामले दर्ज किए, जो देश में चौथा सबसे अधिक है. इसके बाद 3,332 के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है. राजस्थान में मामलों में चार गुना वृद्धि के साथ 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राजस्थान मौत के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र (19) के बाद सप्ताह के दौरान तीसरे स्थान पर है।


कुल मिलाकर पूरे देश में 9 से 15 अप्रैल तक कोरोना के 61,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो उससे पहले के सात दिनों (34,011 मामलों) से 81 प्रतिशत अधिक है. साथ ही पिछले साल अगस्त के बाद से यह सात दिनों में सबसे ज्यादा है. इन सात दिनों में मौतों की संख्या 113 मौतों के साथ 100 के आंकड़े को पार कर गई, जो पिछली अवधि के 67 मौतों से 70 प्रतिशत अधिक है।

मालूम हो कि सात दिवसीय परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) 14 महीनों से अधिक समय में पहली बार 5 प्रतिशत को पार कर गई. इस बीच पिछले सात दिनों में 2,000 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों की संख्या पिछले सप्ताह में चार से बढ़कर 10 हो गई है. केरल 9 से 15 अप्रैल तक 8,623 नए मामलों के साथ देश में पहले स्थान पर है. जबकि दिल्ली ने 7,664 नए मामले के साथ महाराष्ट्र (6,048) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है।

पिछले सात दिनों में राजधानी दिल्ली में मामले 3,626 से दोगुने से अधिक हो गए हैं. हरियाणा जो कि चौथे स्थान पर है यहां मामलों में 1,915 से 4,554 के साथ 2.4 गुना की वृद्धि देखी गई है. जबकि यूपी में यह संख्या लगभग तीन गुना (1,170 से 3,332) बढ़ी है. पिछले सात दिनों में 2,000 से अधिक नए मामले दर्ज करने वाले अन्य राज्यों में तमिलनाडु (3,052), कर्नाटक (2,253), गुजरात (2,341), हिमाचल प्रदेश (2,163) और राजस्थान (2,016) है।

Share:

कैमरे में स्‍वस्‍थ दिख रहे थे अतीक-अशरफ, फिर रात में क्यों ले गए अस्पताल? पुलिस ने दिया ये जवाब

Mon Apr 17 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj) । प्रयागराज में माफिया भाइयों की हत्या के मामले (murder cases) में धूमनगंज पुलिस (Dhoomanganj Police) के एक दावे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल अस्पताल ले जाए जाते वक्त कैमरे के सामने अतीक व अशरफ (atiq and ashraf) सही सलामत नजर आते हैं। हालांकि धूमनगंज पुलिस का दावा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved