- फ्रीगंज में द्रोणावत को गोली मारने वाले आरोपियों के घरों पर आज हुई कार्रवाई-नए अंदाज में कार्य किया पुलिस ने
उज्जैन। कुछ दिन पहले फ्रीगंज क्षेत्र में गैरेज संचालक राजू द्रोणावत की हत्या 2 बदमाशों ने की थी जिसमें से पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है और आज सुबह नगर निगम की टीम जिला प्रशासन के तहसीलदार एवं अन्य ने बदमाश जीतू गुर्जर का
मकान तोड़ा। आज सुबह तहसीलदार और सीएसपी ओ.पी. मिश्रा तथा नगर निगम की टीम और भारी पुलिस बल हरीनगर पहुँचा। हरीनगर में बदमाश जीतू गुर्जर के मकान तथा मोती नगर स्थित धर्मेंद्र सिसोदिया का पक्का मकान था जिसे आज पुलिस में पूरी तरह तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि बदमाश जीतू गुर्जर एवं धर्मेंद्र सिसोदिया ने सरे बाजार गैरेज संचालक राजू द्रोणावत की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर इनको पहचान कर दोनों बदमाशों पर हजारों रुपए का इनाम रखा था।
इनमें से कल धर्मेंद्र सिसोदिया पुलिस की पकड़ में आया है और जीतू गुर्जर अभी फरार है। पुलिस ने आज दोनों के मकान तोडऩे की कार्रवाई कर दी। इसके पूर्व जीवाजीगंज क्षेत्र के बदमाशों में दहशत बैठाने के लिए पुलिस ने आज नया तरीका अपनाया। पुलिस ने सुबह-सुबह इन बदमाशों के घर जाकर ढोल बजवाया और मुनादी कर कहा सुधर जाओ अपराध करना छोड़ दो नहीं तो आपके भी घर टूटेंगे। आज सुबह 120 पुलिसकर्मी, 10 टीआई, तीन डीएसपी, दो एडिशनल एसपी के साथ कतारबद्ध होकर पुलिसकर्मी सबसे पहले शीतला माता नयापुरा, हेलावाड़ी, खाल वाले की गली, हेला जमातखाना, कुत्ता बावड़ी, हरिजन बस्ती, पीपलीनाका, भैरवगढ़ और हरीनगर क्षेत्र में पहुँचे। यहाँ बदमाशों के घर के सामने पहले पुलिस ने ढोल बजवाया और ढोल बजाने के बाद जब क्षेत्र के लोग घरों के बाहर आ गए तब जाकर मुनादी की गई और बदमाश का नाम लेकर कहा गया अब अपराध करना छोड़ दो नहीं तो पुलिस आज जीतू गुर्जर और धर्मेंद्र सिसोदिया के मकान जिस प्रकार तोड़ रही है उसी प्रकार तुम्हारे भी मकान तोड़ेगी। पुलिसकर्मियों ने जीवाजीगंज क्षेत्र के लगभग हर बदमाश वाले एरिया में चक्कर लगाया और आज यह दर्शाया कि अब यदि कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी। सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवाल, आकाश भूरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि हर थाना क्षेत्र के बदमाशों की सूची बना ली गई है और आने वाले दिनों में इसी प्रकार की कार्यवाही बदमाशों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जाएगी। राजू द्रोणावत हत्याकांड के एक आरोपी धर्मेन्द्र सिसौदिया को पुलिस ने कल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे से गिरफ्तार कर लिया था और वाहन से भागने के दौरान वह गिरकर घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान जीतू गुर्जर वहां से भाग निकला था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जीतू को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।