भोपाल। लंबे समय से नक्सलियों की आरामगाह बने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की आहट सुनने को मिल रही है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सफाई की बात कई लोगों द्वारा तरह से कही जा रही है, तो वहीं ऐसे में नक्सलियों की मध्यप्रदेश में वापसी होती दिख रही है। दरअसल बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के पित्तकोना चौकी अंतर्गत चौरिया तेंदुपत्ता फड़ पर गुरुवार की रात्रि आग लगाने पहुंचे नक्सलियों का हॉकफोर्स के जवानों के साथ आमना-सामना हो गया। जवानों के चैलेंज पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हॉकफोर्स के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों ओर से करीब 18 राउंड फायर हुए। हालांकि, इस मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ। ऐसे में एक बार फिर से जिले में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली
मुठभेड़ के समय रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। वहीं जिले में मौजूदा समय में तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य जारी है। ऐसे में लगातार पुलिस की सर्चिंग के चलते नक्सलियों की अवैध वसूली नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है इसी के कारण नक्सली बौखला रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि वसूली के लिए ही 26 मई की रात्रि करीब 12 से 12.30 बजे के बीच 15 से 18 की संख्या में नक्सली पित्तकोना चौकी के चौरिया तेंदुपत्ता फड़ पर पहुंचे थे, यहां वे वसूली में विफलता के चलते आग लगाने के लिए आए थे, लेकिन यहां उनका सामना सुरक्षा में लगे तेंदुपत्ता फड़ के बाहर खड़े हॉक फोर्स के दस जवानों से हो गया। बताया जाता है कि जवानों ने तेंदुपत्ता फड़ की ओर जा रहे लोगों को रोका था, ऐसे में नक्सलियों ने उनकी आवाज सुनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान हॉकफोर्स के जवानों ने 13 राउंड फायर किए। इधर, जवानों द्वारा लगातार फायरिंग करते देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भुक्कूटोला जंगल की ओर भाग गए। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। एसपी समीर सौरभ के अनुसार इस मामले में लांजी थाने में नक्सलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
मलाजखंड, टांडा दलम सक्रिय
बालाघाट जिले के आदिवासी अंचल खासतौर पर दक्षिण बैहर, लांजी, किरनापुर क्षेत्र में मलाजखंड, टांडा दलम ज्यादा सक्रिय है। इसके अलावा दर्रेकसा दलम का भी मूवमेंट बना हुआ है। वहीं इन नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। जिसके कारण नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। वहीं नक्सलियों को तेंदुपत्ता ठेकेदारों से मिलने वाली राशि भी नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण नक्सली बौखलाकर तेंदुपत्ता फड़ों को जलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में पिछले चार दिनों में तीन घटनाएं हो चुकी है। जिसमें वे एक घटना में अभी भी संशय बना हुआ है। हालांकि, पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
इनका कहना है
पित्तकोना चौकी के चौरिया तेंदुपत्ता फड़ में नक्सली आग लगाने की मंशा से पहुंचे थे। सुरक्षा में लगे हॉकफोर्स के जवानों से उनका आमना-सामना हो गया। इस दौरान करीब 18 राउंड फायरिंग हुई है। कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। नक्सलियों के उनके मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved