• img-fluid

    थिरकने पर मजबूर कर देगा ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘नच पंजाबन’

  • May 29, 2022
    हाल ही में फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की छोटी सी झलक दी गई थी, जिसके बाद इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने एतराज जताया था और निर्माता करण जौहर पर गाना चोरी करने का इल्जाम भी लगाया था।

    वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर,नीतू कपूर, (Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor) मनीष पॉल की आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का पहला गाना ‘नच पंजाबन’ (Nach Punjaban) मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म का यह गाना एक पार्टी सांग है, जिसे शादी के फंक्शन पर फिल्माया गया है। फिल्म के इस गाने में कियारा , वरुण , नीतू और अनिल कपूर भी थिरकते हुए दिख रहे हैं। गाने में नीतू दुल्हन की तरह नजर आ रही हैे। वहीं, कियारा और वरुण उन्हें डांस फ्लोर पर परफॉर्म करने के लिए कह रहे हैं। इस गाने को गिप्पी ग्रेवाल, जहरा एस खान, तनिष्क बागची और रोमी ने गाया है। जबकि तनिष्क बागची और अबरार उल हक ने संगीत और गीत दिए हैं। खास बात यह है कि मेकर्स ने पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक को इस गाने के लिए श्रेय दिया है क्योकि ये गाना उनके एलबम से लिया गया है।



    हाल ही में फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की छोटी सी झलक दी गई थी, जिसके बाद इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने एतराज जताया था और निर्माता करण जौहर पर गाना चोरी करने का इल्जाम भी लगाया था। हालांकि, बाद में मेकर्स ने गाने के सारे लीगल डॉक्यूमेंट शेयर किए और इसके राइट्स साल 2002 में ही खरीदने की बात कही। जिसके बाद गाने पर मचा विवाद खत्म हो गया है।

    गौरतलब है कि ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। खास बात यह है कि लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार रुपहले पर्दे पर सबके सामने होगी। फिल्म में कियारा -वरुण की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। जुग -जुग जियो के निर्देशक राज मेहता हैं और यह अगले महीने 24 जून को रिलीज होगी।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun May 29 , 2022
    29 मई 2022 1. प्रथम कटे, तो नया बनूं, अन्त काट दो मान करूं। तीन अक्षर का कौन हूं मैं, सृष्टि का सम्मान करूं। उत्तर. ….मानव 2. प्रथम कटे, तो ‘जल’ बनकर, मैं सबको जीवन देता हूं। मध्य काट कर ‘काल’ बनू, सबका जीवन हर लेता हूं। तीन अक्षर का मैं ऐसा, आंखों को ठंडक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved