अनूपपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur District) के एक सरकारी स्कूल (School) के प्रधानाध्यापक और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक का बेटा अपने पिता की जगह स्कूल में पढ़ाता हुआ और उसका प्रबंधन संभालता हुआ पाया गया था जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
यह मामला तब सामने आया था जब अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चोलना स्थित सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया था. शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक चमन लाल कंवर और दो अन्य अतिथि शिक्षक स्कूल में मौजूद नहीं थे. इसके बजाय कंवर का बेटा राकेश प्रताप सिंह स्कूल में पढ़ाते और प्रबंधन करते हुए पाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved